कोरोना वायरस : भारत में संक्रमण के 58 नए मामले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2023 05:21 PM2023-08-16T17:21:32+5:302023-08-16T17:23:44+5:30

Next

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नये मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 1,450 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 5,31,922 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक संक्रमण के 4.49 करोड़ मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,44,63,021 लोग इससे उबर चुके हैं।

संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।