1 / 7आप भी अपनी ऑयली स्किन से होने वाली प्रॉब्लम से तंग आ चुके हैं तो आज हम आपको ऐसे फेसपैक के बारे में बतानें जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप ब्लैकहेड्स, दाग-धब्बे जैसी और की कई प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।2 / 7मक्के के आटे से बना फैसपैक ऑयली के इसलिए बेहतर माना जाता है, क्योंकि यह आटा चेहरे से टेल को सोख लेता है, सिर्फ इतना ही नहीं इसमें मौजूद विटामिन सी चेहरे में कोलेजन को बढ़ता है और स्किन को भी ढीली नहीं पड़ने देता।3 / 7अगर आपका चेहरा भी ड्राई होता है, इसके उपचार के लिए आप मक्के के आटे से बने फेसपैक को लगाएं और चेहरे को मुलायम बनाएं।4 / 7नार्मल स्किन के मुकाबले ऑयली स्किन पर ब्लैकहेड्स और जिट्स की प्रॉब्लम ज्यादा होती है, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एक चम्मच विनेगर और एक चम्मच कार्नस्टार्च लेने के बाद दोनों को अच्छी तरह मिला लें और ब्लैकहैडेस पर लगाएं।5 / 7त्वचा में निखार लाने के आप मक्के के आटे में दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं, ऐसा करने से आपकी त्वचा की रंगत निखरेगी।6 / 7चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के लिए मक्के के आटे को ब्लीच के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक चम्मच कार्नस्टार्च, एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच नींबू लेकर सबको एक साथ अच्छी तरह मिला लें। इस मिक्सचर को करीब 15 तक अपनी स्किन पर लगाएं और दाग-धब्बे से छुटकारा पायें।7 / 7सनबर्न से खुद का बचाव करने के लिए आप कार्नस्टार्च को दही के साथ मिलाकर अपनी स्किन पर लगाए। यह नुस्खा आपके स्किन पर हुई टैमिंग को रिमूव करने में मदद करेगा।