बालों को कलर करने के लिए इन 9 आसान टिप्स को करें फॉलो, फिर देखें कमाल

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 17, 2018 07:42 AM2018-10-17T07:42:10+5:302018-10-17T07:42:10+5:30

Next

आप घर पर ही हेयर कलर करें या पार्लर से कराएं, दोनों मामले में मन में केव अल यह इच्छा होती है कि बालो का यह रंग लंबे समय तक चले। ताकि सफेद बाल जल्दी ना आएं। अगर आपकी भी ऐसी ही तमन्ना है तो आज हम आपको 10 आसान टिप्स देने जा रहे हैं। इन्हें फॉलो करने से लंबे समय हेयर कलर बना रहेगा।

1. हेयर कलर लंबे समय तक तभी बना रहेगा जब कलर कराने से पहले ही बालों पर ध्यान दिया जाए। कलर कराने से एक महीने पहले से ही बालों की मजबूती पर ध्यान दें, समय पर बालों में तेल लगाएं, शैम्पू करें। उनके टूटने-झड़ने का इलाज करें। इसके बाद ही हेयर कलर कराएं

2. जब भी कलर करवाएं, तो सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। अगर पिछली बाल हेयर कलर कराने से आपके बाल अधिक डैमेज हुए थे तो इस बार प्रोडक्ट बदलकर कलर कराने की कोशिश करें। एक्सपर्ट एडवाइस जरूर लें

3. अगर आप खुद घर पर ही हेयर कलर करें तो कलर की बोतल पर लिखी सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें

4. हेयर कलर करने के बाद बालों को कुछ दिनों तक अधिक शैम्पू ना करें। अगर पहले सप्ताह में 3 से 4 बार बालों को शैम्पू किया जाता था तो अब उसे कम करके 2 से 3 बार कर दें

5. हेयर कलर कराने के बाद डैमेज हो चुके बालों को तुरंत ट्रिम करवा लें। इन्हें ना निकाला जाए तो यह एनी बालों को भी अधिक डैमेज करते हैं

6. हेयर कलर कराने के बाद किस शैम्पू का इस्तेमाल किया जाए, इसपर भी ध्यान दें। इस मामले में अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करें ताकि आपको अच्छे रिजल्ट भी मिलें। शैम्पू के साथ अच्छे कंडीशनर का भी चुनाव करें। बालों के लिए शैम्पू जितना जरूरी है, उतना ही महत्व कंडीशनर का भी होता है। इसके गलत चुनाव से भी बाल जल्दी डैमेज होते हैं।

7. हेयर कलर कराने के बाद बाल अधिक ड्राई होने लगते हैं तो उन्हें समय से मॉइस्चराइज करने पर भी ध्यान दें। कुछ होम मेड हेयर पैक का बालों में इस्तेमाल करें। शहद, एलोवेरा, योगर्ट, कोकोनट मिल्क, आदि चीजों का स्कैल्प और बालों पर इस्तेमाल करने से बालों में पोषण बना रहेगा

8. हेयर कलर कराने के बाद कुछ दिनों तक जब भी शैम्पू करने का विचार बनाएं, उससे आधे घंटे पहले बालों में अंडा लगाएं। यह बालों को सॉफ्ट बनाएगा और रंग को बनाए रखेगा

9. कुछ लोगों का मानना है कि हेयर कलर के बाद बालों में ऑइल कम लगाना चाहिए। लेकिन ऐसा करने से बाल और भी कमजोर बनते हैं, नतीजा होता है कि वे अधिक टूटते-झड़ते हैं