1 / 5दो मुंहे बालों को बिना काटे आप छुटकारा पा सकते हैं इसके लिए आप पापिते का गूदा निकाल पर उसमें दही मिला लें अब इसको अच्छे से बालों में लगाएं।2 / 5एलोवेरा को बालों को रिपेयर करने के लिए भी बेस्ट माना जाता है। एलोवेरा का स्कैल्प पर इस्तेमाल करें से यहां की मृत कोशिकाओं का सफाया होता है। स्किन पोर्स खुल जाते हैं और नए बालों को उगने की जगह मिलती है।3 / 5आप हर्बल शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसको रेगुलर लगाने से आपको दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलेगा।4 / 5बालों में नारियल तेल लगाएं साथ ही 5 से 6 मिनट आप गर्म तौलिया सर पर लपेट कर रखें।5 / 5बालों के विभिन्न हेयर मास्क में अंडे का हेयर मास्क काफी पॉपुलर है। यह तेजी से परिणाम भी दिलाता है। लेकिन यहां पूरा अंडा नहीं बल्कि सिर्फ उसका पीला हिस्सा लेना है। इस हिस्से में सबसे अधिक प्रोटीन होता है। बालों के स्प्लिट एंड्स को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए यह पीला हिस्सा ही काम आएगा।