लाइव न्यूज़ :

साल 2017 के टॉप फैशन ट्रेंड, जानें महिलाओं को सबसे अधिक क्या पसंद आया

By गुलनीत कौर | Updated: December 30, 2017 12:31 IST

किन फैशन ट्रेंड्स ने लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित किया और किन्हें उन्होंने बाय कह दिया, आइये एक नजर डालते हैं टॉप फैशन ट्रेंड की लिस्ट पर।

Open in App

फैशन की दुनिया से जुड़े और उसमें रूचि रखने वाले लोगों को हर पल नए या बीत चुके फैशन की जानकारी रखने का शौक होता है। खासतौर से महिलाओं की दिलचस्पी इसमें सबसे अधिक होती है। ताकि वे बीत गए फैशन को ड्राप करके नए फैशन स्टाइल की ओर बढ़ सकें। 

तो आज हम आपको ऐसी ही एक लिस्ट पेश कर रहे हैं जिसमें साल 2017 के बेस्ट पॉपुलर फैशन ट्रेंड्स हैं, जिन्हें महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में अपनाया गया। इन फैशन ट्रेंड ने साल 2017 में अपनी खास पहचान बनाई और आगे भी इन्हें अपनाया जाएगा। लेकिन अंत में उन फैशन ट्रेंड्स की भी बात करेंगे जिन्हें महिलाओं ने हमेशा के लिए ड्राप करने सोच ली है। 

स्ट्राइप्स

टी-शर्ट या फिर पैंट पर स्ट्राइप्स के फैशन ने साल 2017 में अपनी एक अलग पहचान बनाई। ये स्टाइल हर मौसम में इस्तेमाल किया गया। गर्मियों के टॉप्स से लेकर सर्दियों के स्वेटर पर भी स्ट्राइप्स को शामिल किया गया। 

स्नीकर

पिछले साल स्नीकर का ट्रेंड अचानक खत्म हो गया था लेकिन साल 2017 में इसे फिरसे अपनाया गया। लेकिन सिंपल स्नीकर की बजाए मार्किट में टाइगर प्रिंट और चमकीली लगे स्नीकर ज्यादा देखे गए। 

अमेजिंग प्रिंट

कई तरह के प्रिंट - डॉट्स, फेदर, पेंट की छींटों जैसे कई प्रिंट साल 2017 में मार्किट की शान बने। इस तरह के प्रिंट वीमेन प्लाजो पर सबसे अधिक देखने को मिले। 

शूज का नया ट्रेंड

हाई हील्स की जगह 2017 में फ्लैट, कम हील और ब्लाक हील वाला ट्रेंड अधिक अपनाया गया। इसके अलावा इन हील वाले शूज पर पोम-पोम और एम्ब्रॉयडरी स्टाइल को भी शामिल किया गया जिससे इन्हें और ट्रेंडी बनाया जा सके। 

ये शूज हुए ट्रेंड से बाहर

साल 2017 में महिलाओं ने हाई हील्स वाले शूज को बाय-बाय कह दिया। 4 से 5 इंच की हील वाले शूज आपको मार्किट में काफी कम देखने को मिले होंगे। इसकी जगह पर लोगों ने स्नीकर और ब्लाक हील्स की अधिक मांग की है। 

डेनिम जीन्स के ट्रेंड में बड़ा बदलाव

सिंपल और स्किनी (शरीर के साथ चिपकी हुई) डेनिम की जगह पर पुराने जमाने (विंटेज) की आकृति वाली डेनिम पहने अधिक देखा गया। ऐसी डेनिम मार्किट में पहली बार आई और बहुत पसंद भी की गई। 

रोमांटिक ड्रेस हुईं बाहर

साल 2016 में महिलाओं द्वारा सॉफ्ट और रोमांटिक ड्रेस्सेस को अधिक अपनाया गया था लेकिन साल 2017 में ट्रेंड अचानक बदल गया। महिलाएं उन ड्रेस्सेस की तरफ अधिक बढीं जो पहनने में कम्फ़र्टेबल भी थीं और स्टाइलिश भी। फिर भले ही वो रोमांटिक लुक वाली ना हों उन्हें फर्क नहीं पड़ा। 

टॅग्स :फैशनब्यूटी टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीइस ठंड आलिया भट्ट का ये लुक अपनाकर आप भी बन सकती हैं विंटर क्वीन

फ़ैशन – ब्यूटीशहनाज हुसैन के सीक्रेट टिप्स: ऐसे पाएं इस सर्दी फटे होठों से छुटकारा

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन