MSBSHSE 12th Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड इस तारीख तक जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, पढ़ें पूरी डिटेल
By रामदीप मिश्रा | Updated: June 24, 2020 13:18 IST2020-06-24T13:18:37+5:302020-06-24T13:18:37+5:30

Maharashtra Board Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) 12वीं कक्षा का जुलाई में जारी करेगा। बताया जा रहा है कि बोर्ड इस समय रिजल्ट की तैयारी में जोरों से लगा हुआ है। हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट के संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम देख सकते हैं।

कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर देगा। इस साल कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट में देरी हो रही है।

महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 2020 की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण परिणाम में देरी हुई क्योंकि कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हो सका।

पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 90.25 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं थीं, जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 82.40 रहा था। कुल 85.88 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे थे।

पिछले साल परीक्षा में 14,21,936 विद्यार्थी शामिल हुए थे और 12,21,159 ने सफलता हासिल की थी। विज्ञान संकाय में 92.60 छात्र विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे, जबकि कला और वाणिज्य संकाय में यह प्रतिशत क्रमश: 76.45 और 88.28 रहा था।

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) का गठन 1965 में किया गया। महाराष्ट्र बोर्ड राज्य के कक्षा एसएससी (कक्षा 10) और महाराष्ट्र एचएससी (कक्षा 12) के हर साल परीक्षाएं आयोजित कराता है।

















