UP Ki Taja Khabar: संपत्ति हड़पने के लिए बेताब बेटे ने कराई पिता की हत्या, बहू ने दिए थे सुपारी के लिए पैसे

By मनाली रस्तोगी | Published: June 4, 2020 04:51 PM2020-06-04T16:51:44+5:302020-06-04T16:51:44+5:30

Next

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बेटे ने बाप-बेटे के रोश्ते को शर्मसार कर दिया। दरअसल, पिता की संपत्ति हड़पने के लिए बेताब एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या की सुपारी दे डाली।

इसमें उसकी पत्नी ने उसका साथ दिया। दरअसल, बेटे के पास पैसे नहीं थे, जिसके कारण बहू ने ही ससुर की हत्या करवाने के लिए सुपारी के पैसे दे दिए।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि रामलाल पटेल कि 19 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने रामलाल की हत्या के जुर्म में उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। उसपर हत्या का षड्यंत्र रचने और अपने पिता को उकसाने का आरोप लगाया है।

मृतक के छोटे बेटे लाल बहादुर पटेल के अलावा पुलिस ने सुपारी किलर को भी गिरफ्तार किया है, जिसका नाम आनंद यादव है।

पुलिस के मुताबिक, आनंद यादव के बयान के बाद लाल बहादुर पटेल को सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि सज्जन यादव डी 11 गिरोह के लिए आनंद यादव काम करता है और पहले भी कई हत्या के मामलों में जेल जा चुका है।

लाल बहादुर पटेल ने ही अपने पिता रामलाल पटेल को जान से मारने की सुपारी सज्जन यादव को दी थी। इस काम के बदले लाल बहादुर ने सज्जन को 50,000 रुपए के साथ एक मोटरसाइकिल भी दी थी। अपने पिता की हत्या के लिए लाल बहादुर ने सज्जन को कुछ एकड़ जमीन भी दी थी।

इस मामले में सबसे हैरत वाली बात ये है कि लाल बहादुर की पत्नी के अलावा मृतक के दामाद ने भी सुपारी के लिए पैसे दिए थे।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस मामले को लेकर बताया कि घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।