Top 500 private companies: निजी क्षेत्र की शीर्ष 500 कंपनियों का मूल्यांकन 231 लाख करोड़ रुपये, सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर के सामूहिक जीडीपी से अधिक, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 12, 2024 08:56 PM2024-02-12T20:56:52+5:302024-02-12T21:00:24+5:30

Next

Top 500 private companies: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की अगुवाई में देश में निजी क्षेत्र की शीर्ष 500 कंपनियों का मूल्यांकन 2,800 अरब अमेरिकी डॉलर या 231 लाख करोड़ रुपये है।

Top 500 private companies: यह राशि सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर के सामूहिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से अधिक है। साथ ही यह राशि भारत के जीडीपी का करीब 71 प्रतिशत है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

Top 500 private companies: रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज 15.65 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ लगातार तीसरे साल शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। आरआईएल का मूल्यांकन दूसरे स्थान की कंपनी टीसीएस से करीब तीन लाख करोड़ रुपये अधिक है।

Top 500 private companies: हुरुन इंडिया-एक्सिस बैंक-2023 की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची के अनुसार, एचडीएफसी बैंक 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गया है।

Top 500 private companies: हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक अनस रहमान जुनैद ने कहा कि इन कंपनियों ने वर्ष में 13 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है और उनकी संयुक्त बिक्री 952 अरब डॉलर है।

Top 500 private companies:  एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक अमिताभ चौधरी ने कहा कि ये 500 कंपनियां 1.3 प्रतिशत या 70 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देती हैं। सूची में 52 कंपनियां एक दशक से भी कम पुरानी हैं और सबसे पुरानी कंपनी ईआईडी-पैरी (235 साल) है।

Top 500 private companies: निजी क्षेत्र की शीर्ष 500 कंपनियों की सूची में सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध दोनों कंपनियां शामिल हैं। इनमें हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां और विदेशी कंपनियां शामिल नहीं हैं।