Anti-India Elements Canada: दोहरा मापदंड, कनाडा जमीन से भारत विरोधी एजेंडा, विदेश मंत्रालय ने कहा- भारतीय नेताओं, संस्थाओं, एयरलाइन और राजनयिकों को धमकी दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2024 18:02 IST2024-07-25T18:01:00+5:302024-07-25T18:02:04+5:30

Anti-India Elements Canada: कनाडा ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया पर देने के मामले में दो लोगों पर आरोप लगाया है, लेकिन भारतीय नेताओं और राजनयिकों को धमकी देने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है।

Anti-India Elements Canada Double standards Canadian soil External Affairs Ministry said threatened Indian leaders institutions, airlines and diplomats We Expect | Anti-India Elements Canada: दोहरा मापदंड, कनाडा जमीन से भारत विरोधी एजेंडा, विदेश मंत्रालय ने कहा- भारतीय नेताओं, संस्थाओं, एयरलाइन और राजनयिकों को धमकी दी

photo-ani

Highlightsअलग-अलग पैमाना अपनाता है, तो इससे उसका अपना दोहरा मापदंड ही सामने आता है।कनाडा उन भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।धमकियों पर भी उसी स्तर की कड़ी कार्रवाई हो।

Anti-India Elements Canada: भारत ने बृहस्पतिवार को कनाडा से कहा कि वह अपनी जमीन से गतिविधियों को अंजाम दे रहे भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की यह टिप्पणी उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर आई जिनमें कहा गया था कि कनाडा ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया पर देने के मामले में दो लोगों पर आरोप लगाया है, लेकिन भारतीय नेताओं और राजनयिकों को धमकी देने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है। जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने ये खबरें देखी हैं। जब कोई लोकतंत्र कानून के शासन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लागू करने के लिए अलग-अलग पैमाना अपनाता है, तो इससे उसका अपना दोहरा मापदंड ही सामने आता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा उन भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिन्होंने बार-बार भारतीय नेताओं, संस्थाओं, एयरलाइन और राजनयिकों को धमकी दी है।’’ जायसवाल ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे खिलाफ दी जाने वाली धमकियों पर भी उसी स्तर की कड़ी कार्रवाई हो।’’ 

Web Title: Anti-India Elements Canada Double standards Canadian soil External Affairs Ministry said threatened Indian leaders institutions, airlines and diplomats We Expect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे