Prachi Solanki: कौन हैं प्राची सोलंकी?, जिसका हाथ पकड़े हुए हार्दिक पांड्या की तस्वीरें वायरल

Prachi Solanki: हार्दिक पांड्या के जीवन में नई खुशियां दस्तक देने वाली हैं। अगर आगे सबकुछ ठीक रहा तो वह एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसा मीडिया के गलियारों में चर्चा तेज होने लगी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

क्योंकि, बीते कुछ दिनों पहले हार्दिक पांड्या एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे थे। इस गर्ल के साथ हार्दिक काफी खुश थे। इस गर्ल का नाम है प्राची सोलंकी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

प्राची खुद को पांड्या का फैन बताती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की। चूंकि, अब हार्दिक अपनी पहली पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ अलग हो चुके हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

दोनों ने इस्टाग्राम पर पोस्ट कर अलग होने की सूचना अपनै फैंस को दी। नताशा अब अपने मायके में अपने बेटे के साथ हैं। वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक श्रीलंका 3 टी-20 सीरीज खेलने के लिए जा रहे हैं। इन सबके बीच लोग हार्दिक और प्राची सोलंकी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

नताशा के साथ तलाक लेने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई हार्दिक और प्राची की तस्वीरों ने कोहराम मचा दिया है। लोग हार्दिक की मिस्ट्री गर्ल के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए गुगल पर प्राची सोलंकी सर्च कर रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

देखते ही देखते प्राची सोलंकी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं। हार्दिक और प्राची की तस्वीरों के बीच मजेदार कमेंट्स भी आने लगे हैं। लोग कहते हुए देखें जा रहे हैं कि मिल गई हार्दिक को नई दुल्हनिया। (फोटो- इंस्टाग्राम)

प्राची सोलंकी बीते दिनों पहले हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी से मिली। इस दौरान हार्दिक पांड्या का बच्चा भी मौजूद था। प्राची ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है। उसमें प्राची और हार्दिक के परिवार में गजब का तालमेल देखने को मिल रहा है। हार्दिक के फैंस प्राची के लिए भी भगवान से मन्नत मांग रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)