1 / 7टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम एसयूवी सफारी का डार्क संस्करण पेश किया है। टाटा ने 5 राज्यों की चुनाव को देखते हुए इसे पेश किया है।2 / 7इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 19.05 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।3 / 7 कंपनी ने बयान में कहा कि सफारी के डार्क संस्करण की बुकिंग शुरू हो गई है। यह वाहन देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध है।4 / 7बयान में कहा गया है कि यह वाहन एक्सटी+/एक्सटीए+/एक्सजेडए+/ संस्करणों में उपलब्ध है।5 / 7इसके अलावा इस वाहन में वेंटिलेटेड सीट, एयर प्यूरीफायर के साथ वाई-फाई पर एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले की खूबियां होंगी।6 / 7टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और उपभोक्ता सेवा) राजन अंबा ने कहा, ‘‘बहुत कम समय में डार्क श्रृंखला हमारी यात्री वाहनों की फॉरेवर श्रृंखला की प्रमुख गाड़ी बन गई है। सफारी डार्क संस्करण को पेश किए जाने के बाद इसकी स्थिति और मजबूत होगी।' 7 / 7टाटा सफारी डार्क एडिशन काफी दिन से चर्चा में है। इससे पहले, टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी, हैरियर और अल्ट्रोज़ जैसे मॉडलों के डार्क एडिशन मॉडल के डार्क एडिशन वेरिएंट पेश किए थे। इसके अलावा, डार्क एडिशन एडवेंचर और गोल्ड एडिशन के बाद टाटा सफारी के तीसरे विशेष संस्करण के रूप में आता है।