Stock Market: निवेशकों की पूंजी 957201.52 करोड़ बढ़ी, सोने में 125 रुपये की गिरावट, रुपया 11 पैसे चढ़ा, जानें सभी आंकड़े

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 2, 2022 08:34 PM2022-02-02T20:34:40+5:302022-02-02T20:38:34+5:30

Next

शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी तेजी के बीच निवेशकों की पूंजी 9,57,201.52 करोड़ रुपये बढ़ गई है। बजट से पहले और बाद में भी शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बना हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 695.76 अंक या 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,558.33 अंक पर पहुंच गया।

शेयर बाजारों में तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,57,201.52 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,64,905.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन तीन सत्रों में सेंसेक्स 2,358.1 अंक चढ़ा है।

कमजोर वैश्विक कीमतों के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 125 रुपये की गिरावट के साथ 47,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 339 रुपये लुढ़ककर 61,477 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,816 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,799 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.67 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बुधवार को हाजिर सोना गिरावट के साथ 1,799 डॉलर प्रत औंस पर कारोबार कर रहा था, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट रही। सोने का भाव गिरावट के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस से नीचे चल रहा था और कारोबारियों को अमेरिकी एफओएमसी की बैठक के बाद आने वाले ताजा संकेतों का इंतजार है।’’

घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे चढ़कर 74.71 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.76 पर खुला और बाद में 74.71 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। इससे पहले मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट लेकर 74.82 पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.26 पर था। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि डॉलर की कमजोरी से सरकार के कमजोर राजकोषीय घाटे के अनुमानों की भरपाई हो सकती है। वही वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 प्रतिशत बढ़कर 89.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।