लाइव न्यूज़ :

सहमा बाजार, सोने में Rs 1656 का उछाल, रुपये में 102 पैसे की गिरावट, कच्चे तेल की कीमत बढ़कर 103 $प्रति बैरल, देखें

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 24, 2022 6:14 PM

Open in App
1 / 9
रूस के यूक्रेन पर सैन्य हमले के बाद वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आयी और बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 2,700 अंक से अधिक लुढ़क गया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय करीब 2,850 अंक तक नीचे चला गया था। अंत में यह 2,702.15 अंक यानी 4.72 प्रतिशत का गोता लगाकर 54,529.91 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 815.30 अंक यानी 4.78 प्रतिशत टूटकर 16,247.95 अंक पर बंद हुआ।
2 / 9
यूक्रेन के खिलाफ रूस का सैन्य अभियान शुरू होने के बाद जोखिम वाली संपत्तियों की मांग प्रभावित होने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 102 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 75.63 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
3 / 9
रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़कर सात साल के उच्चस्तर 103 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गयी। लेकिन भारत के लिये आपूर्ति व्यवस्था पर अभी कोई असर नहीं हुआ है। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने यह कहा। अधिकारी ने भरोसा जताया कि अगर लड़ाई तेज होती है, तो भी ईंधन आपूर्ति पर असर नहीं पड़ेगा।
4 / 9
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से निवेश का सुरक्षित विकल्प समझी जाने वाली आस्तियों में लिवाली बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,656 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 51,627 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी।
5 / 9
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,350 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 66,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,917 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
6 / 9
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा जबकि चांदी की कीमत भी बढ़त के साथ 25.07 डॉलर प्रति औंस हो गई। पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को हाजिर सोने की कीमत 1.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस हो गई जिससे यहां सोने में तेजी आई।’’
7 / 9
यह लगातार सातवां कारोबारी सत्र है जब दोनों मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी...नुकसान में रहे। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर काफी नुकसान में रहे। इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस आठ प्रतिशत तक नीचे आ गये। रूसी सैनिकों ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन पर हमला किया।
8 / 9
विशेषज्ञों का मानना है कि इस संकट से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। यूरोप और एशिया के प्रमुख बाजारों में चार प्रतिशत तक की गिरावट रही। रूस से आपूर्ति संबंधी बाधाओं के कारण वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2014 के बाद पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया।
9 / 9
जूलियस बेयर के इक्विटी रणनीतिकार लियोनार्डो पेलैन्डिनी ने कहा, ‘‘यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला हो रहा है। मॉस्को पर गंभीर प्रतिबंधों का खतरा अब अपने उच्चस्तर पर है। इससे वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट आई है। बाजार धारणा प्रभावित होने से बड़े स्तर पर बिकवाली हुई..।’’
टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादशेयर बाजारसेंसेक्सनिफ्टीइकॉनोमीसकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)रूसयूक्रेनUkraine
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारMoscow concert attack: अंधाधुंध गोलीबारी में मृतकों की संख्या 115, हमलावरों ने समारोह स्थल में आग लगाई, 11 अरेस्ट

विश्वMoscow concert attack: मरने वालों की संख्या 93, 11 लोगों को हिरासत में लिया, 145 घायल, पीएम मोदी ने कड़ी निंदा की

विश्वMoscow Terror Attack: ISIS के आतंकी हमले से मॉस्को में बिछी लाशें, कॉन्सर्ट हॉल में भीषण गोलीबारी में 100 से ज्यादा लोग घायल

कारोबारGold Price Today, 22 March 2024: होली पर फिसला सोना पहुंचा 50 हजार तोला, जानें अपने शहर का सोने का भाव

कारोबारStock Market: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 539 अंक चढ़ा, निफ्टी 173 अंक मजबूत

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारOnion Exports: प्याज के निर्यात पर 31 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ाया, केवल मित्र देशों को देंगे

कारोबारGold Price Today, 23 March 2024: होली पर गिरा सोने का भाव, ₹50,240 तोला पहुंचा, जानें अपने शहर का सोने का भाव

कारोबारElectoral Bonds data case: 41 कंपनियों ने भाजपा को 2471 करोड़ रुपये दिए और 1698 करोड़ छापों के बाद!, चुनावी बॉण्ड योजना को चुनौती देने वाले वकील प्रशांत भूषण का दावा

कारोबारKia India: वाहन खरीदना हो तो जल्दी करें, 10 दिन के बाद लगेंगे झटके, ये कंपनी 1 अप्रैल से कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी

कारोबारZomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मैक्सिकन मॉडल से रचाई शादी, देखें विदेशी दुल्हनिया की तस्वीरें