New Rules From 1st October: अक्टूबर 2023 से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

By संदीप दाहिमा | Published: September 30, 2023 11:58 AM2023-09-30T11:58:47+5:302023-09-30T11:58:47+5:30

Next

LPG Cylinder Price: रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अक्टूबर को महंगा हो सकता है, क्यों की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की शुरुआत में कीमतों में संशोधन करती है, जिसका असर गैस सिलेंडर पर देखने को मिल सकता है।

TCS Rule: सोर्स पर टैक्स कलेक्शन यानी TCS की बात करें तो इसपर भी कल से नए नियम लागू होने जा रहे हैं, विदेश यात्रा, फॉरेन स्टॉक, म्यूचुअल फंड, विदेश में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर नए नियम लागू होने जा रहे हैं।

2,000 रुपये के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे, 2,000 के नोटों को बैंकों में जमा करने की 30 सितंबर 2023 तक की डेडलाइन थी, 1 अक्टूबर से नोट नहीं चलेंगे और चलन से बाहर हो जाएंगे।

Birth Certificate: बर्थ एंड डेथ रजिस्ट्रेशन (अमेंडमेंट) एक्ट, 2023 कल यानि 1 अक्टूबर, 2023 से लागू होगा, कल 1 अक्टूबर 2023 से किसी भी एजुकेशन इंस्टीट्यूशन में एडमिशन लेने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, वोटर लिस्ट, मैरिज रजिस्ट्रेशन या सरकारी नौकरी पाने के लिए सिंगल डॉक्युमेंट में बर्थ सर्टिफिकेट मान्य होगा।

छोटी बचत योजनाएं जैसे भविष्य निधि यानी पीपीएफ (PPF), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (NCSS), स्मॉल सेविंग इन्वेस्टमेंट प्लान में 1 अक्टूबर 2023 से पहले आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपडेट नहीं कराने पर अकाउंट सस्पेंड हो सकते हैं।