1 / 5स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना के भाव में 525 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 1000 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई। 2 / 5कारोबारियों के अनुसार मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे। 3 / 5सोना 58400 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 67600 रुपये प्रति किलोग्राम।4 / 5चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।5 / 5कल की बात करें तो शुक्रवार को सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 58,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।