Closing Bell: सेंसेक्स 790 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,000 अंक से नीचे फिसला

By संदीप दाहिमा | Published: February 28, 2024 05:37 PM2024-02-28T17:37:17+5:302024-02-28T17:37:17+5:30

Next

स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 790 अंक का गोता लगा गया। एनएसई निफ्टी भी 22,000 अंक से नीचे फिसल गया। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 790.34 अंक यानी 1.08 प्रतिशत टूटकर 72,304.88 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय यह 872.93 अंक तक लुढ़क गया था। पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 247.20 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,951.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 46 शेयर नुकसान में जबकि चार लाभ में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड सबसे ज्यादा 4.43 प्रतिशत नीचे आया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट आई।

सेंसेक्स की कुल गिरावट में इसका योगदान 185.59 अंक रहा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, मारुति, विप्रो, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारती एयरटेल शामिल हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला।

वैश्विक निवेशकों को व्यक्तिगत खपत व्यय तैसे अमेरिका के प्रमुख आर्थिक आंकड़े की प्रतीक्षा है। आंकड़े बेहतर रहने की उम्मीद है, इससे आशंका है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व नीतिगत दर में कटौती में देरी कर सकता है। चीन में संपत्ति बाजार में उतार-चढ़ाव से एशियाई बाजारों पर असर पड़ा।’’ बीएसई स्मॉलकैप 1.94 प्रतिशत टूटा जबकि मिडकैप 1.82 प्रतिशत के नुकसान में रहा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को कमोबेश तेजी रही थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत टूटकर 82.90 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,509.16 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 305.09 अंक चढ़ा था, जबकि निफ्टी 76.30 अंक के लाभ में रहा था।