1 / 8ग्रेट एक्टर और कॉमेडियन दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर आज निधन हो गया है। वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार वरली में किया जाएगा।2 / 8दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर के निधन पर पीएम मोदी ने भी ट्विटर पर शोक व्यक्त किया है. अपनी पोस्ट में पीएम ने उनके साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'पद्म श्री दिनकर कॉन्ट्रैक्टर विशेष थे क्योंकि उन्होंने बहुत सारी खुशियां फैलाईं. उनके बहुमुखी अभिनय ने कई चेहरों पर मुस्कान ला दी।3 / 8चाहे वह रंगमंच हो, टेलीविजन हो या फिल्में, उन्होंने सभी माध्यमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उनके निधन से बहुत दुखी हूं.. मेरी सद्भावनाएं उनके परिवार और फैन्स के साथ हैं।4 / 8दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर को दूरदर्शन के समय से पहचाना जाता है।5 / 8जब दूरदर्शन चैनल DD-2 की शुरुआत हुई थी तब 'आदि मरज़बान' (Adi Marzban) नाम का उनका धारावाहिक बहुत प्रसिद्ध हुआ था।6 / 8उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा, श्रीमान श्रीमती, खिचड़ी जैसे हिट सीरियल्स में भी काम किया है।, 7 / 8इसके आलावा उन्होंने चोरी- चोरी, चुपके-चुपके, 36 चाइना टाउन, खिलाड़ी, बादशाह, जैसी फेमस फिल्मों में भी काम किया है।8 / 8इस साल 2019 में उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया था।