1 / 7इशिता दत्ता इस समय अपनी फिल्म 'ब्लैंक' को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच उनका कैजुअल लुक मुंबई के जुहू में नजर आया है।2 / 7सफेद टॉप के साथ ब्लैक जीन्स में इशिता दत्ता काफी आकर्षक लग रही हैं।3 / 7इशिता की यह फिल्म 'ब्लैंक' हाल ही में 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है।4 / 7बेहज़ाद खंबाटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म रिलीज़ के दिन मात्र 45 लाख रूपये का कलेक्शन किया है।5 / 7इस कलेक्शन के बाद यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगी।6 / 7इस फिल्म में इशिता के अलावा सनी देओल और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के कज़िन करण कपाड़िया भी अहम किरदार में हैं।7 / 7इशिता इस फिल्म से पहले 'सेटर्स' में दिखाई दी हैं।