1 / 9'हेट स्टोरी 2' और 'पार्च्ड' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया।2 / 9सुरवीन चावला ने अपनी बेटी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।3 / 9खबर है कि एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने 15 अप्रैल को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। 4 / 9बॉम्बे टाइम्स की खबर के अनुसार एक्ट्रेस ने कहा है कि मैं इस समय क्या महसूस कर रही हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं।5 / 9यह एक अनोखा अहसास है। मुझे ऐसा लग रहा है कि हमारे परिवार पर भगवान की कृपा है।6 / 9खबर के अनुसार सुरवीन चावला और उनके पति ने अपनी बेटी का नाम ईव रखा है। ईव एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका मतलब 'जीवन की मां' होता है।7 / 9सुरवीन चावला बीते साल प्रेग्नेंट हुई थीं, जिसके बाद से वो लगातार मेटर्निटी क्लाथ में स्पॉट हो रही थीं।8 / 9सुरवीन चावला को उन कपड़ों में देखकर ऐसा लगता था कि वो अपनी प्रेग्नेंसी को खूब इन्जॉय कर रही हैं।9 / 9आपको बता दें कि सुरवीन चावला ने 2015 में अक्षय ठाकर से गुपचुप तरीके से शादी रचा दी थी और इसकी खबर किसी को नहीं लगने दी। सुरवीन चावला ने एकता कपूर के शो ‘कहीं तो होगा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।