1 / 8सनी लियोन ने हाल ही में पति डेनियल वेबर के 41वें जन्मदिन किस करके बर्थडे विश किया है2 / 8सनी ने किस करते हुए की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जो छा गई है3 / 8सनी ने और भी कई फोटो शेयर की जिनसे साफ होता है कि एक्ट्रेस ने पति के जन्मदिन पर पार्टी दी थी4 / 8सनी ने फोटो शेयर करते हुए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है5 / 8सनी इस दौरान अपने बच्चों के साथ भी नजर आई हैं6 / 8सनी ने वेबर संग साल 2011 में शादी की7 / 8साल 2017 में सनी और उनके पति ने लातूर से एक बच्ची, निशा को गोद लिया और पिछले साल सरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बच्चे नूह और अशर के होने का ऐलान किया था8 / 8सनी अक्सर अपनी फोटो के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं