1 / 8वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'सुई धागा' का प्रमोशन जोरों शोरों से कर रहे हैं।2 / 8इस दौरान वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म की अपार सफलता के लिए गणपति से की प्रार्थना भी की।3 / 8बता दें हाल ही में उनकी फिल्म सुई धागा का नया गाना 'खटर पटर' भी रिलीज़ हुआ है।4 / 8इस फिल्म में वरुण धवन (मौजी) और अनुष्का शर्मा (ममता) के किरदार में नजर आएंगे।5 / 8फिल्म 'सुई धागा' इस महीने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।6 / 8वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म को शरत कटारिया ने डायरेक्ट किया है।7 / 8फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की बेताबी फिल्म को लेकर बढ़ती नजर आ रही है।8 / 8इस दौरान वरुण और अनुष्का से फैंस के साथ सेल्फी भी ली।