1 / 7अनुष्का शर्मा और वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'सुई धागा' का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं।2 / 7हाल ही में दोनों स्टार्स इंडियन आइडल के मंच पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए।3 / 7इस दौरान वरुण धवन ने जमकर डांस करने के साथ साथ खूब मस्ती भी की।4 / 7बता दें वरुण और अनुष्का की यह फिल्म 'सुई धागा' 28 सितंबर को रिलीग होगी।5 / 7अनुष्का शर्मा इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं।6 / 7बता दें नेहा कक्कर इस शो की जज हैं और इस ऑउटफिट में नेहा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।7 / 7शो पर अनु मालिक, विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और होस्ट मनीष पॉल के साथ वरुण और अनुष्का नजर आए।