1 / 8सोनम कपूर घर में अपने पति के साथ लॉकडाउन का आनंद उठाते नजर आती है। अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने पति के लिए खाना बनाते वीडियो शेयर कर चुकी हैं 2 / 8इस बार सोनम अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते नजर आ रही हैं।3 / 8फैशनिस्टा सोनम फैशन और स्टाइल के मामले में दूसरी अभिनेत्रियों से दो कदम आगे ही रहती हैं। 4 / 8इस बार भी अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर उन्होंने ये बात साबित कर दी है कि वहीं बी टाउन की ओरिजनल फैशनिस्टा हैं। 5 / 8उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि लोग उनके फोटोग्राफर का नाम बताएं क्योंकि उन्हें याद नहीं हैं। 6 / 8 सोनम हर तस्वीर में काफी आकर्षक नजर आ रही हैं। 7 / 8उनकी इस तस्वीर पर सोनम के पति आनंद आहूजा ने भी कमेंट किया है। 8 / 8सोनम की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं