1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर श्रुति हासन ने महज 4 घंटे पहले इंस्टा पर कैजुअल स्ट्रेचिंग करते हुए गैस स्टेशन पर एक तस्वीर की है।2 / 8बता दें सिर्फ 4 घंटे के अंदर इस तस्वीर को अब तक 1 लाख 23 हजार से भी ज्यादा श्रुति के फैंस लाइक कर चुके हैं।3 / 8श्रुति के इस नए लुक को देखें फैंस ने श्रुति की जमकर तारीफ की है, किसी ने श्रुति को ब्लैक करंट बोला तो किसी श्रुति के लुक को किलर लुक का नाम दे दिया।4 / 8श्रुति हमेशा से ही सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों का जलवा फैंस के बीच भिखेरती रहती हैं।5 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।6 / 8श्रुति भले ही बॉलीवुड में इतनी एक्टिव ना हो लेकिन अपनी हॉट और बोल्ड से फैंस के बीच सुर्खियों में बने रहना श्रुति को बखूबी आता है।7 / 8श्रुति बॉलीवुड की गब्बर इज बैक, रमैय्या वस्ता वैय्या, दिल तो बच्चा है जी और 'बहन होगी तेरी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।8 / 8श्रुति अक्सर अपने बॉयफ्रेंड माइकल कोरसेल के साथ भी सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। श्रुति और माइकल कोरसेल काफी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।