1 / 8बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' की तैयारी में जुट चुकी हैं।2 / 8हाल ही में श्रद्धा मुंबई में डांस क्लास के बाद अपने एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं।3 / 8श्रद्धा की इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं।4 / 8श्रद्धा के अलावा फिल्म में वरुण धवन और नोरा फतेही अहम किरदार में दिखेंगी।5 / 8श्रद्धा और वरुण की यह फिल्म नवंबर 2019 में रिलीज होगी।6 / 8फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' के अलावा श्रद्धा जल्द ही बाहुबली एक्टर प्रभास के साथ 'साहो' में दिखेंगी।7 / 8हाल ही में श्रद्धा ने फिल्म 'छिछोरे' की शूटिंग कम्पलीट की है।8 / 8इस फिल्म में श्रद्धा बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ हैं।