Stree 2 box office: 'स्त्री 2' का जलवा बरकरार, भारत में कुल कमाई हुई 564 करोड़, वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ के करीब

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 20, 2024 11:59 AM2024-09-20T11:59:10+5:302024-09-20T12:00:58+5:30

Stree 2 box office: अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 801.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। हाल के दिनों में कई पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हुई हैं लेकिन इसके बावजूद स्त्री-2 का जलवा बरकरार है।

Stree 2 box office Total earnings in India are 564 crores globally close to 1000 crores | Stree 2 box office: 'स्त्री 2' का जलवा बरकरार, भारत में कुल कमाई हुई 564 करोड़, वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ के करीब

'स्त्री 2' का जलवा बरकरार, भारत में कुल कमाई हुई 564 करोड़

Highlightsस्त्री 2 अब बॉक्स ऑफिस पर अपने छठे वीकेंड में प्रवेश कर चुकी हैफिल्म ने भारत में 35 दिनों के प्रदर्शन के बाद 564 करोड़ रुपये की कमाई की हैफिल्म ने अब तक दुनिया भर में 801.15 करोड़ रुपये की कमाई की है

Stree 2 box office:श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपार शक्ति खुराना जैसे सितारों से सजी स्त्री 2 अब बॉक्स ऑफिस पर अपने छठे वीकेंड में प्रवेश कर चुकी है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में 35 दिनों के प्रदर्शन के बाद 564 करोड़ रुपये की कमाई की है।  पांचवें सप्ताह में इसने कुल 24.65 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 801.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। हाल के दिनों में कई पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हुई हैं लेकिन इसके बावजूद स्त्री-2 का जलवा बरकरार है। अगर फिल्म की कमाई कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रही तो यह जल्दी ही 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।

स्त्री 2 घरेलू और वैश्विक स्तर पर अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनने के मामले में सिर्फ़ जवान से पीछे है। शाहरुख खान अभिनीत जवान ने भारत में 640.25 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में 1160 करोड़ रुपये की कमाई की।

स्त्री 2 का वीकली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (स्रोत: sacnilk)

सप्ताह 1:  291.65 करोड़ रुपये
सप्ताह 2:  141.4 करोड़ रुपये
सप्ताह 3:  70.2 करोड़ रुपये
सप्ताह 4:  36.1 करोड़ रुपये
सप्ताह 5:  24.65 करोड़ रुपये

स्त्री-2 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में चौंकाने वाले मूव में अक्षय कुमार और वरुण धवन भी दिखाई दिए हैं। स्त्री 2 निर्माता दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म की सफलता से इसके निर्माता भी उत्साहित हैं। जहां इसके पहले भाग में स्त्री के डर से चंदेरी गांव के लोगों को कांपते दिखाया गया था। वहीं दूसरे भाग में सरकटे के आतंक ने लोगों को खूब डराया। अब इसका तीसरा भाग लाने की तैयारी भी है। निर्माताओं ने 'स्त्री 2' के पोस्ट क्रेडिट सीन में ही इस बात का संकेत दे दिया है कि तीसरे भाग में अक्षय विलेन की भूमिका में होंगे।

Web Title: Stree 2 box office Total earnings in India are 564 crores globally close to 1000 crores

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे