1 / 7शाहरुख खान की बेटी सुहाना आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। 2 / 7हाल ही में सुहाना खान की पहली डेब्यू फिल्म रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर आए दिन सुहाना की फोटो धमाल करती रहती हैं।3 / 7सुहाना के चाहने वालों की लिस्ट अभी से बहुत लंबी है। हाल ही में सुहाना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।4 / 7पहली शार्ट फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू रिलीज हो गई है। इस दस मिनट की फिल्म में सुहाना ने एक्टिंग टैलेंट से लोगों को प्रभावित किया। इस फिल्म की कहानी 10 मिनट की थी।5 / 7इसमें एक यंग कपल के इर्द गिर्द की कहानी थी। हमेशा की तरह से सोशल मीडिया पर सुहाना की फोटो वायरल हो गई है।6 / 7स बार सुहाना की एक सेल्फी फैंस के बीच छाई है। इस सेल्फी में वह पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में सुहाना ने फनी फे, बनाकर फोटो क्लिक करवा रही हैं। जिसमें उन्होंने जीभ निकाल रखी है।7 / 7एक दूसरी फोटो में वह अपनी दोस्त के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। इन फोटो में सुहाना व्हाइट टैंक टॉप पहने नजर आ रही हैं।