1 / 7बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान मीडिया के बीच अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। 2 / 7लॉकडाउन के कारण लंबे समय बाद सारा अपने घर से बाहर निकलीं। 3 / 7सारा के बाहर आने की खबर सामने आते ही मीडिया भी उनके पास पहुंच गई। 4 / 7सारा अपनी आने वाली फिल्म अतरंगी रे के प्रोड्यूसर आनंद एल राय के ऑफिस पहुंची। जिसके बाद मीडिया से वह कुछ बातचीत करती नजर आईं। 5 / 7दरअसल, सारा ने जैसे ही मीडिया को देखा वो रूकीं और तस्वीरें खिंचवाईं। 6 / 7इतना ही नहीं, सारा ने मीडिया से पूछा कि वो लोग कैसे हैं और सब सुरक्षित हैं कि नहीं? सारा ने मीडिया और फैंस को हाथ जोड़कर नमस्ते भी किया। 7 / 7सारा का फैंस के प्रति ये प्यार देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर सारा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।