1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, सारा का जन्म आज ही यानि 14 अगस्त 1995 को मुंबई में हुआ था।2 / 8सारा अली खान बॉलीवुड में अपनी सादगी भरे अंदाज और ट्रेडिशनल अवतार को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।3 / 8सारा सैफ अली खान की पहली वाइफ अमृता सिंह की बेटी हैं। सारा की सुंदरता को देख लोगों और फैंस का कहना की वो काफी हद तक अपनी मम्मी अमृता सिंह की तरह दिखती हैं।4 / 8वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा ने पिछले साल फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।5 / 8अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा पहली बार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अहम किरदार में नजर आईं थी।6 / 8सारा ने इस फिल्म में एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया था।7 / 8इसके बाद सारा फिल्म 'सिम्बा' में रणवीर सिंह के अपोजिट दिखाई दी थीं।8 / 8सारा इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।