1 / 7सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म लव आज कल का प्रमोशन कर रहे हैं। 2 / 7दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री देखने के लिए उनके फैंश बेताब हैं। 3 / 7बता दें कॉफी विद करण में सारा ने कहा था कि वो कार्तिक को डेट करना चाहती हैं। 4 / 7इसी के बाद से दोनों के चर्चे फैंस के बीच हैं। 5 / 7हलांकि इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट दिख रही हैं। 6 / 7बता दें सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच अफेयर की चर्चा से भी बाजार इन दिनों गर्म है। 7 / 7लव आज कल फिल्म साल 2009 में आई लव आजकल का ही रिक्रिएट वर्जन है। जिसमें सैफ अली खान नजर आए थे।