1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा चुकी है, इस फिल्म को दर्शकों की तरह से काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है।2 / 8इसके बाद श्रद्धा हाल ही में मुंबई में मेट्रो कारशेड के लिए काटे जा रहे पेड़ों के खिलाफ भरी बारिश में सडकों पर विरोद करती नजर आईं।3 / 8श्रद्धा कपूर ने लोगों को जागरूक करने के लिए #SAVEAAREY #TRYYOURBITFORTHEENVIRONMENT नाम से कैंपेन शुरू किया।4 / 8श्रद्धा की विरोध करते हुए ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।5 / 8वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा और साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म 'साहो' ने रिलीज़ के दिन वर्ल्डवाइड 130 करोड़ से ज्यादा का आकंडा पार किया था।6 / 8श्रद्धा जल्द ही फिल्म ''छिछोरे' में भी नजर आएंगी।7 / 8इस फिल्म में श्रद्धा के साथ लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा हैं।8 / 8श्रद्धा आखिरी बार फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आईं थी।