रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस धमाका, जवान को पीछे छोड़ बनी दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म

By संदीप दाहिमा | Updated: January 3, 2026 16:19 IST2026-01-03T16:14:04+5:302026-01-03T16:19:15+5:30

Next

रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। सिनेमाघरों में 29 दिन पूरे करने के बाद भी यह एक्शन-पैक्ड स्पाई थ्रिलर कमाई के मामले में बादशाह बनी हुई है।

गुरुवार को फिल्म ने अपने 5वें हफ्ते में एंट्री की और एक बार फिर साबित कर दिया कि इसकी पकड़ अब भी मजबूत है।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 29वें दिन 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि पिछले दिन के मुकाबले आंकड़ों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इसके बावजूद ‘धुरंधर’ की रफ्तार कायम है।

अब तक भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 747.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 897.25 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।

ओवरसीज मार्केट में भी रणवीर सिंह का जलवा बरकरार है। फिल्म ने विदेशों से 265 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है। इन आंकड़ों के साथ ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1162.25 करोड़ रुपये हो गया है।

खास बात यह है कि 'धुरंधर' ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 1160 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ यह फिल्म दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है।