1 / 8साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपना जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपकमिंग फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर स्पेन के Ibiza बीच पर हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं।2 / 8रकुल ने ब्लू बिकीनी में सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, इन सभी पिक्स में रकुल काफी स्टाइलिश और गॉर्जियस अंदाज में दिख रही हैं।3 / 8रकुल हाल ही में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म 'Manmadhudu 2' में नजर आईं थी।4 / 8इस फिल्म में रकुल साउथ सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन के अपोजिट दिखाई दी थीं।5 / 8रकुल जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'मरजावां' में नजर आएंगी।6 / 8मिलन जावेरी के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख जैसे कई कलाकार लीड रोल दिखेंगे।7 / 8रकुल ने बॉलीवुड में फिल्म 'यारियां' से डेब्यू किया था।8 / 8रकुल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, आए दिन वो अपनी बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।