1 / 6डेजी शाह ने अपने कैरियर की शुरुआत गेस्ट अपीयरेंस के रूप में 2010 में बनी एक तमिल फिल्म 'वन्दे माथरम' से की थी।2 / 6इसके बाद डेजी को सलमान की फिल्म 'जय हो' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आयीं।3 / 6इस फिल्म में उन्होंने एक गुजराती लड़की का किरदार निभाया था।4 / 6साल 2015 में डेजी फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में भी नजर आयीं।5 / 6इस साल डेजी सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' में नजर आएंगी।6 / 6यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ की जाएगी।