1 / 9प्रभास और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म साहो का पहला गाना साइको सइंया रिलीज हो गया है।2 / 9इस गाने में ना सिर्फ बाहुबली प्रभात बॉलीवुड अंदाज में नाचते दिख रहे हैं बल्कि गाने में फिल्म के कुछ एक्शन्स पैक भी आपको देखने को मिलेगें।3 / 92 मिनट 11 सेकेंड के इस गाने की शुरूआत होती है और प्रभास और श्रद्धा एक क्लब और पब जैसी जगह पर होते हैं। 4 / 9श्रद्धा कपूर ब्राईट शाइन आउटफिट में सेक्सी लग रही हैं।5 / 9प्रभास ब्लैक टीशर्ट और पैंट में जहां बेहद हैंडसम लग रहे हैं6 / 9साइको सइंया गाने की जिस तरह से हवा बनाई गई थी ये गाना लोगों तक वैसा नहीं पहुंचा है। 7 / 9गाने को लिखा है तनिष्क बागची ने। गाने की पिक्चराइसिंग बेहद कैची है। मगर गाने के लिरिक्स आपको कन्फ्यूज करेंगे।8 / 9गाने के लिरिक्स बीट आपस में क्लैश कर रहे हैं। शायद इसीलिए ये गाना कहीं ना कहीं फीका लग रहा है।9 / 9गाने में श्रद्धा और प्रभास की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने के टीजर में भी श्रद्धा कपूर को बेहद पसंद किया जा रहा है।