1 / 2बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के घर खुशियों ने दस्तक दी, इस बात की घोषणा उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है। प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर एक गुड न्यूज शेयर की है, उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रीति सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों की मां बनी हैं।2 / 2प्रीति जिंटा ने ट्वीटर पर लिखा, 'जीन और मैं अपने जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडएनॉग और जिया जिंटा गुडएनॉग का अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं और हमारा दिल अपार कृतज्ञता और प्यार से भर गया है।