1 / 12हर्षवर्धन कपूर की फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो का ट्रेलर हुआ रिलीज़।2 / 12ट्रेलर देखने के बाद हम शर्त लगा सकतें है, आप निराश नहीं होंगे।3 / 12बता दें इस फिल्म में हर्षवर्धन एक सुपरहीरो की भूमिका में नजर आएंगे।4 / 12फिल्म का टीज़र पहले ही रिलीज़ किया जा चूका है।5 / 12ट्रेलर में एक डायलॉग भी है, जिसमें वह कह रहे हैं 'हीरो पैदा नहीं होता... बनता है'।6 / 12फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद, यह बात साफ है कि फिल्म करप्शन के ऊपर बनी है।7 / 12खैर गौर करने वाली बात यह भी है, हर्षवर्धन की बहन सोनम कपूर की फिल्म भी जल्द रिलीज होने वाली है।8 / 12यह फिल्म 25 मई को रिलीज होगी।9 / 12फिल्म का निर्देशन विक्रमादित मोटवाने ने किया है।10 / 1211 / 1212 / 12