1 / 7'केदारनाथ' और 'सिम्बा' दोनों ही फिल्मों को लेकर सारा अली खान इस दिनों सुर्खियों में हैं।2 / 7इस बात का फैसला अभी तक नहीं हो पाया है कि आखिर सारा अली खान फिल्म 'सिम्बा' से डेब्यू कर रही हैं या फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।3 / 7खेर इन बातों को अगर अलग रखें तो हाल ही में सारा का बोल्ड और सेक्सी में बांद्रा की सडकों पर नजर आईं।4 / 7सारा को इस देखने के बाद सभी की नजरें उनसे हट नहीं रही थी।5 / 7बता दें सारा के साथ फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे और फिल्म सिम्बा की बात करें तो इस फिल्म में सारा के अपोजिट रणवीर सिंह नजर आएंगे।6 / 7केदारनाथ की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सिम्बा की शूटिंग इस समय जोरों शोरों से चल रही है।7 / 7रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित की हुई फिल्म 'सिम्बा' में सारा जल्द ही अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी।