1 / 8सारा अली खान पिछले कई दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'लव आजकल 2' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी सिलसिले में सारा अपने शूट खत्म कर मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली से मिलने पहुंची।2 / 8आखिर बार सारा फिल्म 'सिम्बा' से बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं।3 / 8इस फिल्म में सारा बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में नजर आईं थी।4 / 8वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अब जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' में नजर आएंगी।5 / 8इस फिल्म में सारा पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।6 / 8इम्तियाज अली की यह फिल्म 'लव आजकल 2' 14 फरवरी 2020 में रिलीज होगी। 7 / 8इम्तियाज अली अब तक 'सोचा ना था', 'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'रॉकस्टार', 'कॉकटेल' और 'हाईवे' जैसे कई बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।8 / 8इम्तियाज अली की इस अपकमिंग फिल्म में कार्तिक और सारा के अलावा रणदीप हुड्डा भी होंगे।