1 / 9दिशा पाटनी इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' को लेकर लगातार चर्चा में हैं। कल यानि 25 अप्रैल इस फिल्म का पहला गाना 'स्लो मोशन' मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है।2 / 9दिशा पाटनी हाल ही मुंबई के वर्सोवा में मड आइलैंड में कैजुअल लुक के साथ दिखीं।3 / 9वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी की फिल्म 'भारत' में उनके साथ सलमान खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखेंगे।4 / 9दिशा पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगे, सिर्फ इतना ही नहीं दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है।5 / 9अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल ईद के खास मौके पर 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।6 / 9दिशा फिल्म 'भारत' के अलावा जल्द फिल्म मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग' में नजर आएंगी।7 / 9इस फिल्म में दिशा के साथ लीड रोल में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू होंगे।8 / 9आखिरी बार दिशा फिल्म 'बागी 2' में दिखीं थी।9 / 9इस फिल्म में दिशा के साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल थे।