1 / 7दिशा पाटनी हाल ही मुंबई के जुहू में कैजुअल लुक में नजर आईं, इन दिनों दिशा अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग के चलते बिजी चल रही है। इस फिल्म में दिशा पाटनी के अलावा सलमान खान, कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर लीड रोल में हैं।2 / 7फिल्म 'भारत' के अलावा दिशा जल्द ही फिल्म 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और अनिल कपूर नजर आएंगे। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में रिवेंज ड्रामा के साथ-साथ रोमांटिक ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा।3 / 7एली अवराम का बोल्ड अंदाज इस दौरान मुंबई के जुहू में नजर आया। एली अक्सर मुंबई की सड़कों पर अपना जलवा दिखाती नजर आ ही जाती हैं।4 / 7एली अवराम ने बॉलीवुड में डेब्यू मनीष पॉल की फिल्म 'मिकी वायरस' से किया था। इस फिल्म का निर्देशन कामायनी जॉर्ज ने किया था।5 / 7हाल ही में एली ने अरशद वारसी की फिल्म 'फ्रॉड सैंया' में छम्मा छम्मा सॉन्ग पर आइटम नंबर भी किया था।6 / 7आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कलंक' के लिए जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं। इस फिल्म में आदित्य के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।7 / 7इसके अलावा आदित्य जल्द ही फिल्म 'मलंग' में दिशा पाटनी के साथ लीड रोल में बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।