1 / 7बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों आने वाली फिल्म 'पागलपंती' को लेकर सुर्खियों में हैं।2 / 7बुधवार की रात इलियाना मुंबई की बारिश से बचती-बचाती कैजुअल लुक में बांद्रा में दिखीं।3 / 7वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना के साथ फिल्म 'पागलपंती' में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और अरशद वारसी जैसे कई कलाकर अहम किरदार में नजर आएंगे।4 / 7इलियाना आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म 'रेड' में दिखाई दी थीं।5 / 7इसके बाद इलियाना तेलुगु फिल्म 'अमर अकबर अंथोनी' में नजर आईं थी।6 / 7इलियाना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सफेद बिकीनी में बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की थी।7 / 7इलियाना ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'बर्फी' से किया था।