1 / 9रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा की फिल्म 'जलेबी' का पहला गाना 'पल' आज मेकर्स द्वारा रिलीज़ कर दिया गया है।2 / 9फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किया जा चूका है, इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं।3 / 9बता दें वरुण मित्रा इस फिल्म से ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।4 / 9अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने यह गाना गया है।5 / 9इस गाने में आप रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा की लव केमिस्ट्री देख सकते हैं।6 / 9इस फिल्म को मुकेश भट्ट ने प्रड्यूस किया है।7 / 9रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा की यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी।8 / 9इस फिल्म का निर्देशन पुष्पदीप भारद्वाज ने किया है।9 / 9फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने से पहले इसका पोस्टर भी खूब चर्चा में रहा था।