1 / 9आज ट्रैजडी क्वीन मीना कुमारी की पुण्यतिथि है। हर दिल अजीज अदाकार का 31 मार्च 1972 को उनका निधन हुआ था।2 / 9एक अगस्त 1933 को मुंबई (तब बॉम्बे) में जन्मी मीना कुमारी का असल नाम महजबीं बानो था। 3 / 9मीना कुमारी ने फिल्मी दुनिया में बाल कलाकार के तौर पर कदम रखा था। उन्होंने चार साल की उम्र विजय भट्ट की फिल्म में डेब्यू किया। 4 / 91938 में मीना कुमार ने लेखक-निर्देशक कमाल अमरोही से शादी लव मैरिज की। 5 / 91952 में आई फिल्म बैजू बावरा से मीना कुमारी को रातोंरात स्टार का दर्जा मिल गया। 6 / 91953 में आई बिमल रॉय की परिणीता में वो अशोक कुमार के साथ नजर आईं। 7 / 9साहब बीवी गुलाम, दिल अपना प्रीत पराई जैसी फिल्मों की वजह से मीना कुमारी की छवि ट्रैजडी क्वीन की बन गई। 8 / 9कमाल अमरोही की फिल्म पाकीजा मीना कुमारी की आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म की शूटिंग एक दशक से ज्यादा वक्त में पूरी हुई थी।9 / 9मीना कुमारी 'नाज़' नाम से शायरी भी करती थीं। उनका ही लिखा शेर है, 'चाँद तन्हा है आसमाँ तन्हा, दिल मिला कहाँ कहाँ तन्हा'