1 / 8मनमर्जियां की टीम अपने अपने फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुट गई है।2 / 8लोकमत मीडिया संस्थान मनमर्जियां के लिए शनिवार को नागपुर में फिल्म का म्यूजिकल टूर पेश किया।3 / 8ये प्रोग्राम शनिवार शाम 6 बजे नागपुर में आयोजित होगा। इसके लिए फिल्म की स्टार कास्ट नागपुर पहुंच गई है। 4 / 8 अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन शो में भाग लेने के लिए नागपुर पहंचे हैं।5 / 8फिल्म में अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है। ऐसे में लोकमत के द्वारा आयोजित करनाए जा रहे इस खास शो में अमित भी पहुंचेंगे।6 / 8इससे पहले फिल्म के 3 मिनट 4 सेकंड के ट्रेलर में तापसी पन्नू और विक्की कौशल एक दूसरे को बेहद प्यार करते हुए दिख रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म में पहली बार तापसी और विक्की कौशल ने ढेरों किसिंग सीन दिए हैं।7 / 8 ट्रेलर में विक्की कौशल का हेयरस्टाइल काफी फंकी है। वहीं तापसी एक बोल्ड लड़की रूमी के किरदार में हैं जो विक्की से प्यार करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं।8 / 8लेकिन ट्रेलर के अंत में वह अभिषेक बच्चन के साथ शादी करती हैं। जो कि थोड़ा कन्फ्यूजिंग है।