1 / 8सारा अली खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की तैयारी जमकर कर रही हैं।2 / 8हाल ही में सारा मुंबई के जुहू में डांस क्लास खत्म करने के बाद नजर आईं।3 / 8सारा इस दौरान ब्लैक टॉप के साथ ऑरेंज शॉर्ट्स में दिखाई दीं।4 / 8सारा के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन लीड रोल में नजर आएंगे।5 / 8सारा की इस फिल्म का निर्देशन वरुण के पापा डेविड धवन कर रहे हैं।6 / 8सारा ने पिछले साल फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।7 / 8इसके बाद साल 2018 में ही सारा एक्टर रणवीर सिंह के साथ सिम्बा में नजर आईं।8 / 8सारा जल्द ही 'लव आजकल 2' में भी नजर आने वाली हैं।