1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग शुरू कर दी है।2 / 8इस दौरान करीना के लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं, बताया जा रहा है कि इस फिल्म में करीना एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा करती नजर आएंगी।3 / 8इस फिल्म में करीना के साथ बॉलीवुड एक्टर इरफान खान, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल और मनु ऋषि भी लीड में नजर आएंगे।4 / 8फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को साल 2017 में आईं फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल बताया जा रहा है।5 / 8करीना को इस किरदार में देखने के लिए उनके फैंस भी बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।6 / 8करीना ने आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में 19 साल भी पूरे कर लिए हैं।7 / 8करीना ने साल 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत की थी।8 / 8इस फिल्म में करीना ने एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया था।