1 / 8बॉलीवुड और साउथ की फेमस अदाकारा काजल अग्रवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, आए दिन काजल अपनी हॉट और गॉर्जियस तस्वीरों का तड़का फैंस के बीच सोशल मीडिया पर लगा रही हैं।2 / 8काजल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिंक कलर की 'स्ट्रेपलेस ड्रेस' ड्रेस में बोल्ड लुक के साथ एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं।3 / 8काजल की यह तस्वीर शेयर करने के बाद कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, अब तक इस तस्वीर को 4 लाख 73 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।4 / 8इस तस्वीर को शेयर करने से पहले काजल ने स्विमिंग पूल में फैमिली के साथ बिकीनी में तस्वीर शेयर की थी।5 / 8काजल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पेरिस पेरिस' को लेकर भी काफी चर्चा में हैं।6 / 8काजल की यह फिल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' का साउथ रीमेक होगी।7 / 8फिल्म 'पेरिस पेरिस' का निर्देशन रमेश अरविन्द करेंगे।8 / 8काजल की यह फिल्म 'पेरिस पेरिस' कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम समेत 4 भाषाओं में बनेगी।