1 / 8धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने ऑफिसियल इंस्टा पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, उनकी इन तस्वीरों को लेकर फैंस ने कई तरफ के कमेंट्स किए हैं।2 / 8जाह्नवी को इस अंदाज में देखने के बाद कई फैंस ने उनकी तुलना श्रीदेवी से कर दी, वहीं एक फैंस कमेंट में लिखा कि 'तुम क्यों इंडियन कायली जेनर बनना चाहती हो।'3 / 8जाह्नवी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदी जाहिर करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रही हैं।4 / 8शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रख चुकीं जाह्नवी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'तख़्त' को लेकर भी चर्चा में हैं।5 / 8फिल्म 'तख़्त' के अलावा जाह्नवी कारगिन गर्ल यानी गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं।6 / 8जाह्नवी की इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे, इस फिल्म में पंकज जाह्नवी के पिता का किरदार निभाएँगे।7 / 8इस दोनों फिल्मों के बाद जाह्नवी जल्द ही फिल्म निर्माता दिनेश विजन की फिल्म ‘रूह-आफजा’ में भी देखेंगी।8 / 8इस फिल्म उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा मुख्य भूमिका में दिखेंगे।