1 / 7यामी गौतम फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' की सक्सेस के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए कमर कस चुकी हैं।2 / 7लेकिन इसी बीच यामी मुंबई के बांद्रा में रेस्तरां के बाहर लंच के बाद ब्लैक शॉर्ट स्कर्ट और टॉप ने नजर आईं।3 / 7यामी इस बोल्ड लुक में काफी गॉर्जियस और स्टाइलिश दिख रही हैं।4 / 7वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी ने अपनी आने वाली फिल्म 'बाला' की शूटिंग शुरू कर दी है।5 / 7यामी गौतम इस फिल्म में सात साल बाद एक बार फिर आयुष्मान खुराना के साथ काम करने जा रही हैं।6 / 7इससे पहले यामी और आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'विक्की डोनर' से की थी।7 / 7फिल्म 'बाला' में यामी के साथ आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर भी अहम किरदार में होंगी।